awdhesh dandotia
मुरैना। चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने चम्बल संभाग के तीनों जिले मुरैना के नगर निगम कमिश्नर, भिण्ड और श्योपुर जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के निर्देश दिये है कि जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ व सार्वजनिक नागरिकों को वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिये जिला चिकित्सालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर तथा डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ के आगमन/निर्गमन के मुख्य स्थान पर प्रतिदिन सैनेटाइजर के छिड़काव की अंत्यत आवश्यकता है।
चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने पत्र के माध्यम से कहा कि मुरैना नगर निगम कमिश्नर, भिण्ड और श्योपुर जिले केे मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपरोक्त स्थानों पर जहां से सभी चिकित्सालय के स्टॉफ का निकलना होता है एवं चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर फुब्बारा लगाकर सैनेटाइजर चैम्बर बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।