एएसपी ने चोरी का मामला दर्ज करने का दिया आदेश
khemraj mourya
शिवपुरी। जहां एक ओर पुलिस का मानवीय चेहरा लॉकडाउन के दौरान देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसने पुलिस से लोगों का भरोसा उठने लगा है। कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव ने घर में हुई चोरी की फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी को बिना एफआईआर लिखे हड़काकर भगा दिया। वहीं जिन संदेहियों को फरियादी ने पुलिस के सुपुर्द किया था, उन्हें भी छोड़ दिया। हालांकि जब फरियादी अपनी फरियाद लेकर एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर के निवास स्थान पर पहुंचा। जहां श्री कंवर ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और तुरंत ही कोतवाली पुलिस को चोरी की एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार अरविंद शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा निवासी ग्राम अतरौआ शिवपुरी की गायत्री कॉलोनी में अपने परिवार के साथ किराये से रहता है। मकान मालिक रेलवे में नौकरी होने के कारण कोटा में निवास करते हैं। श्री शर्मा ने एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर को बताया कि मकान मालिक का पुत्र लॉकडाउन से पहले अपने चार मित्रों के साथ मुंबई से शिवपुरी आया था। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ गांव चले गए थे। मकान मालिक के पुत्र और उसके साथियों ने उनके कमरे का ताला तोड़ दिया और वहां निवास करने लगे। बुधवार को वह घर वापस आया तो उसमें चार लोग उसे सोते हुए मिले। जिनमें एक मकान मालिक का पुत्र भी था। जब उसने उनसे पूछा कि उसके कमरे का ताला क्यों तोड़ा, तो उन्होंने बताया कि उनके पास खाने के लिए राशन नहीं था। इसलिए ताला तोड़ दिया। जब उसने घर की तलाशी ली तो उसके घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण जिनमें चार सोने की अंगूठी, एक सोने का हार बड़ा और एक छोटा, मंगलसूत्र, 13500 रूपए नगद भी गायब थे। जिसके बारे में उनसे पूछा गया तो पहले वह न नुकुर करते रहेे। लेकिन जब उन्होंने डायल 100 बुलाई तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकार ली। बाद में पुलिस उन्हें लेकर रात्रि के समय ही कोतवाली आ गई। आरोप है कि आज सुबह जब अरविंद कोतवाली एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा तो कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव ने उनके साथ गालीगलौच की और उन्हें हड़काकर वहां से भगा दिया।