तीन पर मामला दर्ज
khemraj mourya
शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के कमलागंज में स्थित मामू पान वाली गली में पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस घटना में पड़ोस में रहने वाले एक ही परिवार के तीन आरोपियों ने महिला पर हमला बोल दिया। जब उसका पति उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उस पर पथराव कर दिया। साथ ही घर में घुसने के लिए आरोपियों ने उसके घर के दरबाजे भी तोड़ दिए। इस घटना में दम्पत्ति घायल हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 427, 336, 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीमा पत्नी बल्लू जैन निवासी मामू पान वाली गली कमलागंज कल सुबह अपने घर के बाहर बैठी थी। तभी पड़ोस में रहने वाले आरोपी चरण दुआ, गगन दुआ और जय दुआ का किसी बात को लेकर उसके साथ विवाद हो गया। आरोपियों ने उसकी मारपीट की तो वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर में घुस गई। जहां उसने अपने घर के दरबाजे बंद कर लिए तो आरोपियों ने उसके घर पर पथराव कर दिया और घर के दरबाजे तोड़कर वह घर में घुस आए और सीमा के साथ मारपीट करने लगे। जब उसका पति बल्लू जैन बीच बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने उसकी भी मारपीट कर दी और दोनों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।
दम्पत्ति के साथ मारपीट, घर पर किया पथराव, दरबाजे तोड़े