धरगांव को किया कंटेनमेंट एरिया घोषित


sanjay sharma
खरगोन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी बुलेटिन अनुसार 29 मार्च को एमव्हाय अस्पताल उपचार के लिए रेफर किए गए मरीज की मृत्यू हो जाने के बाद कल रात्रि में दिए गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि में ही मरीज के घर से 3 किमी की परीधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि रिपोर्ट आने के पश्चात संबंधित मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल ले लिए गए है। इससे पूर्व जिस दिन से मरीज को रेफर किया गया था, उसी दिन से घर के परिवार के सदस्यों को आईसोलेटेड किया जा चुका था। चुंकि अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसको ध्यान में रखते हुए मरीज के संपर्क में आए जिला चिकित्सालय के 10, महेश्वर के 5 चिकित्सा अधिकारियों के अलावा अन्य 14 कर्मचारियों को होम क्वारेनटाईम रखा गया है। वहीं धरगांव से लगे 5 किमी की परीधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफरजोन घोषित कर दिया गया है।


कंटेनमेंट एरिया में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित
धरगांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित किए जाने के बाद से यहां पूरी तरह आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के समस्त नागरिकों को होम क्वारेनटाईम रहने की सलाह दी गई है। यहां इस परीधि में आने वाले लोगों को पैरीमीटर कंट्रोल किया जा रहा है, जिसमें सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित है। वहीं यहां पर विशेष आरआरटी टीम जिसमें विशेष चिकित्सकों का दस्ता एवं मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा दल बनाकर 50-50 घरों का भ्रमण कर जानकारी ली जा रही है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि खरगोन में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्मित 84 आवास घरों को क्वारेनटाईम सेंटर बनाया गया है।


कोरोना हेल्थ बुलेटिन
सीएमएचओ कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार क्वारेनटाईम में भर्ती मरीजों की संख्या 5, आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 6, होम आईसोलेशन की संख्या 42, आज दिनांक तक लिए गए कुल सैंपल 26, आज भेजे गए कुल सैंपल 19, पॉजिटिव सैंपल 1, नेगेटिव सैंपल 4, कोरोना से मृत्यू 1, ओपीडी में देखे गए कुल मरीजों की संख्या 9061, सर्दी, खांसी व बुखार वाले मरीजों की संख्या 1728, कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों की सूचना 21, सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों की संख्या 865 तथा सीएम हेल्पलाईन पर शिकायतों के निराकरण की संख्या 715 है।