एक मिस्डकॉल से पता चल जाएगा आपका बैंक बैलेंस

sanjay sharma
खरगोन, आपका बैंक बैलेंस इस समय क्या है? अगर ऐसा सवाल आपके मन में अचानक उठा तो इसके उत्तर ढूंढ़ने के लिए आप सबसे आसान विकल्प चुनना चाहेंगे। आज के दौर में जब तमाम लोगों पर एक से अधिक बैंक खाते होते है, तब ऐसे सवाल का जबाव और भी मुश्किल हो जाता है। एलडीएम संदीप मुरूड़कर ने बताया कि मौजूदा समय में उपलब्ध संसाधनों में ज्यादातर लोग या तो एटीएम मशीन पर जाकर अकाउंट का बैलेंस चेक करते हैं या ऑनलाईन बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से बैलेंस पता कर लेते हैं। अब आप आसानी से एक मिस्डकॉल के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। जी हां, देश के सभी बड़े बैंक अपने ग्राहकों को मिस कॉल पर एसएमएस के जरिए बैक बैलेंस जानने की सुविधा मुहैया कराते हैं। इसके लिए बस उपभोक्ता का मोबाइल नंबर बैंक के रिकॉर्ड में अपडेट होना चाहिए। साधारणतयः सभी बैंक खाता खोलते समय उपभोक्ताओं से उनका नंबर इसको अपडेट करते हैं। एलडीएम श्री मुरूड़कर ने बताया कि ऐसा न होने पर भी बाद में मोबाइल बैंकिंग का एक फार्म भरके यह सुविधा अपने अकाउंट पर एक्टिव करवा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक के मोबाइल नंबर पर कॉल करना होता है। एक बार रिंग जाने के बाद अपने आप फोन कट जाता है और कुछ ही देर बाद आपके मोबाईल पर आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी वाला मैसेज आ जाता है।


बैंकों के इन नंबरों पर करें मिस्डकॉल
बैंक खाताधारक अपने खाते में जमा राशि की जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक के इन नंबरों पर मिस्डकॉल कर सकते है। इनमें इलाहबाद बैंक के 9224150150, एक्जिस बैंक के 18004195959, बैंक ऑफ बड़ौदा के 9223011311, बैंक ऑफ इंडिया के 9015135135, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 9222281818, सेंट्रल बैंक के 9015483483 व 9555244442, एचडीएफसी बैंक के 18002703333, आईसीआईसीआई के 9594613613, आईडीबीआई के 18008431122, आईडीएफसी के 18002700720, पंजाब नेशनल बैंक के 18001802222, सीडीकेट बैंक के 9664552255, यूको बैंक के 9278792787, यूनियन बैंक के 9223008586, एसबीआई के 9223866666, बंधन बैंक के 18002588181, डीसीबी बैंक के 7506660011, एयू स्मॉल फाईनेंस बैंक के 186012001200 और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नंबर 8424046556 है।