घर पर बोरिंग हो रहे लोगों का मनोरंजन कर रहे शहर के गायक कलाकार


amjad khan
शाजापुर। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉक डाउन है और समाजसेवी विभिन्न तरीकों से लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं अब शहर के गायक कलाकारों ने घर पर बोरिंग हो रहे लोगों का मनोरंजन करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुना है। लॉक डाउन के दौरान घरों पर बैठे कई लोग बोर होने लगे हैं, ऐसे में शाजापुर शहर की सांई म्यूजिकल ग्रुप के सिन्गर मनोज गिरजे, जितेंद्र बिरथरे द्वारा फेसबुक लाईव के माध्यम से लोगों को नये-पुराने गीत सुनाए जा रहे हैं। प्रतिदिन  2 घंटे दोनों कलाकार लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। कलाकारों की इस सराहनीय पहल की संगीत प्रेमियों द्वारा खुब सराहना की जा रही है और वे पसंद के गीतों की फरमाईश भी कर रहे हैं जिन्हे पूरा किया जा रहा है। गिरजे ने बताया कि घर पर बैठे-बैठे उन्होने लोगों के मनोरंजन के बारे में सोचा और इसके बाद उन्होने अपनी टीम के साथ फेसबुक पर लाइव आकर लोगों को गीत सुनाने का फैसला किया, जिसके बाद से वे प्रतिदिन फेसबुक पर लोगों को लाइव नये पुराने तराने सुना रहे हैं और यह सिलसिला पूरे लॉक डाउन तक जारी रहेगा।