javed ali
मंडला, जिले में भी लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे है। हर कोई अपने सामर्थ्य के मुताबिक लोगों की मदद कर रहे है। ऐसे में किन्नर समाज भी किसी से पीछे नहीं है। किन्नर समाज के मदद पहुँचाने का तरीका भी अलग है। वो वन में सामान लेकर गरीब बस्तियों में पहुँचती है और लोगों को सामग्री देती है। ये किन्नर अलग - अलग क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को जरुरत का सामान दे रही है।
जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया किन्नर समाज