जौरा में दिनांक बार से खुलेंगे मेडीकल स्टोर, न्यू पाराशर मेडीकल प्रतिदिन खुलेगा


फोटो केप्शन:- एसडीएम ने बाजारों का किया निरीक्षण
awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। जिलाधीश श्रीमती प्रियंकादास के निर्देश पर जौरा एसडीएम नीरज शर्मा द्वारा सभी मेडीकल स्टोर संचालकों को पांच अप्रैल से 14 अप्रैल तक दिनांक बार मेडीकल स्टोरों को आमजनों की सुविधा एवं सुरक्षा के हिसाब से खोलने के निर्देश जारी किए है। 
एसडीएम द्वारा आदेश के तहत बनिया पाडा में स्थित न्यू पाराशर मेडीकल स्टोर को प्रतिदिन खोलने के निर्देश दिये गए है। जब कि अस्पताल केम्पस में संचालित गर्ग मेडीकल पांच, सात, आठ, ग्यारह, तेरह अप्रैल को, अनीस मेडीकल 6,8,10,12,14 अस्पताल रोड पर स्थित जगदीश मेडीकल 5,7,9, 11,13, न्यू जगदम्बा मेडीकल 6,8,10,12,14, चंद्रशेखर आजाद रोड पर स्थित श्रीराम मेडीकल 5,10, सत्यम 6,12 जगदम्बा 7,14, मुकेश 8, अनिल 9, बनिया पाडा में न्यू पाराशर प्रतिदिन संतोष मेडीकल 5,7,9,11,13 अप्रैल, मई रोड सुमन मेडीकल 6,8,10,12, 14, न्यू लखन 5, 8,11,14, पुराना बस स्टेण्ड, टेम्पो स्टेण्ड, राजेश मेडीकल 6, 9,12, कृष्णा मेडीकल 7,10,13, हनुमान चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, गोतम मेडीकल, 5,7,9,11,13, राजीव मेडीकल 6,8,10,12, 14 रेल्वे स्टेशन रेड, बालाजी 5,7,9,11,13, शर्मा ेमेडीकल 6,8,10,12,14 पगारा रोड, जगन मेडीकल 5,7,9,11,13 एवं पुराना बस स्टेण्ड स्टेण्ड पर देवी मेडीकल 6,8,10,12,14 अप्रैल को खुलेंगे।
बॉक्स
सब्जी मंडी बंद होने से छाई वीरानी
कलेक्टर प्रियंकादास के निर्देश पर जौरा एसडीएम नीरज शर्मा द्वारा रविवार को आगामी आदेश तक दोनों सब्जी मंडियों को बंद कराने के बाद पांच अप्रैल को लॉक डाउन शत प्रतिशत सफल रहा। 7 बजे से 8 बजे सिर्फ दूध की दुकानें खुलने के बाद 8 बजे से सडकों पर वीरानी देखी गई। दोपहर से शाम तक सडकों, गली मौहल्लों में सन्नाटा छाया रहा। गौरतलब है कि इससे पहले सब्जी मंडियों के खुलने से लोग बहाने बना कर बेवजह से 11 बजे तक सडकों पर घूमते थे।