जिला अस्पताल में टेलीमेडिसीन सेवा प्रारंभ


sanjay sharma
खरगोन,  जिला चिकित्सालय में अब वीडियों कांफ्रेंसिंग के द्वारा भी अब आवश्यक परामर्श कर सकेंगे। इसकी व्यवस्था मंगलवार को टेलीमेडिसीन प्रारंभ कर दी गई है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित कोरोना कंट्रोल रूम को अब वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। आमजनों के लिए वीडियों कांफ्रेंसिंग की लिंक प्रदान की जा रही है। अब जिले का स्वास्थ्य अमला आमजनों मरीजों से सीधे वीडियों कॉलिंग कर आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्राप्त कर सकेंगे। टेलीमेडिसीन करने के लिए संबंधित व्यक्ति को vidyoMobile एप्प डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के पश्चात टेलीमेडिसीन की लिंक http://web.nic.in/flex.html?roomdirect.html&key=F02pyjt09u पर जाकर वीडियों कॉलिंग कर वीडियों कांफ्रेंसिंग हो सकेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति फोन नंबर 07282-243454 पर कॉल कर बात करके भी सेवा प्राप्त कर सकता है।
कंटेनमेंट एरिया की स्थिति
संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हो जाने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा जिले में धरगांव, आसनगांव, बड़गांव एवं खरगोन के साहकार नगर में संबंधित मरीज के निवास स्थान से 3 किमी के दायरे को कंटेनमेंट एरिया और 5 किमी के दायरे को बफरझोन घोषित किया गया है। यह पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी टीम की निगरानी में है। आसनगांव में 522 घरों का दलों द्वारा भ्रमण किया गया। अब तक यहां 2708 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें 5 मरीज सर्दी व खांसी के पाए गए है। बड़गांव में 138 घरों का भ्रमण कर 325 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग गई, जिसमें 18 मरीज सर्दी व खांसी के पाए गए। धरगांव में स्क्रीनिंग के लिए बनाए गए 10 दलों द्वारा अब तक संपूर्ण गांव का भ्रमण किया जा चुका है। यहां 23 मरीज सर्दी व खांसी के चिन्हांकित हुए है। इसी तरह खरगोन के साहकार नगर में 45 घरों का भ्रमण कर 227 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। यहां कोई भी सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज नहीं पाए गए। आरआरटी टीम द्वारा निरंतर भ्रमण कर जानकारी लेते हुए होम कोरेनटाईम रहने के निर्देश दिए जा रहे है और संक्रमित व्यक्ति से जानकारी लेकर परिजनों, उनसे मिलने व उनके संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल लेने की कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही जिन व्यक्तियों के सैंपल लिए गए है, उनका फॉलोअप भी निरंतर लिया जा रहा है।
मंगलवार को लिए गए 45 सैंपल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी बुलेटिन अनुसार दामखेड़ा स्थित बनाए गए क्वारेनटाईम में अब तक 11 मरीज भर्ती हो गए है। जबकि जिला चिकित्सालय स्थित आईसोलेशन वार्ड में अब कुल 3 मरीज भर्ती है। अब तक होम आईसोलेशन में 55, आज दिनांक तक लिए गए कुल सैंपल 165, आज लिए गए सैंपल 45, रिपोर्ट आना शेष 117, पॉजिटिव पाए गए सैंपल 4, नेगेटिव आए सैंपल 48, कोरोना से मृत्यू 1, स्क्रीनिंग किए गए मरीजों की संख्या 17907, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज 1610 तथा कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायत 17 है। मंगलवार को जिला अस्पताल स्थित आईसोलेशन वार्ड से 1 मरीज को इंदौर रेफर किया गया।