sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के गृह विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह का गठन किया गया है। इस समिति की बैठक में कोरोना से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाए। इस संबंध में मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स को पत्र जारी किया हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में जिले में कोरोना के पॉजीटिव मरीजों की स्थिति तथा जिले में पाए गए पॉजीटिव मरीजों की कंटेक्ट हिस्ट्री एवं उनके सैंपलिंग की स्थिति पर चर्चा करें। वहीं जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज पाए गए है, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किए जाने के संबंध में की गई कार्यवाही तथा घर-घर सर्वे की स्थिति पर समीक्षा करें। साथ ही जिले में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के परिवहन तथा लोगों को अत्यावश्यक सामान तथा राशन, दवाईयां, दूध एवं सब्जी आदि की उपलब्धता पर चर्चा की जाए। ऐसे मजदूर गरीब परिवार, श्रमिक एवं अन्य लोग जिन्हें फ्री फुड पैकेट्स देने की आवश्यकता है, की पहचान एवं प्रदाय करने की व्यवस्था करें। इसके अलावा प्रमुख सचिव द्वारा अन्य निर्देश जारी किए है।
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कोरोना से संबंधित विषयों पर करें चर्चा