sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह का गठन करने के निर्देश जारी किए गए थे। गृह विभाग के निर्देश पर जिले में इस समिति का गठन कर लिया गया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड है। जबकि अन्य सदस्यों में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, डिस्ट्रीक्ट कमांडेट होमगार्ड, खरगोन नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव डॉ. निशांत महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता ओम पाटीदार, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. पालीवाल तथा उद्योगपति कल्याण अग्रवाल को शामिल किया गया है। यह समिति करोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आकस्मिक कार्य योजना तैयार कर उसके क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह का किया गठन