काजीबसई के मुस्लिम परिवारों ने 300 पैकेट ड्राई राशन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये 



awdhesh dandotia
मुरैना । कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये लॉकडाउन का पालन 3 मई तक करने के निर्देश है। इस स्थिति में कई जरूरतमंद परिवार ऐसे है जो बेघर है। उन्हें ग्राम पंचायत काजीबसई के मुस्लिम परिवारों ने ड्राई राशन इक_ा कर 300 पैकेट जिला प्रशासन एवं अपर कलेक्टर  एसके मिश्रा को उपलब्ध करायें है। यह ड्राई राशन के पैकेट जिला प्रशासन के सहयोग से ऐसे परिवारों को उपलब्ध करायें जायेंगे। जो बेघर परिवार है, दिहाड़ी मजदूर है।