कालाबाजारी रोकने के लिए डिप्टी कलेक्टर ने किया दुकानों का औचक निरीक्षण


amjad khan
शाजापुर। किराना और दवाई दुकानों पर कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई गईं नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग ने रविवार को अपनी टीम के साथ शहर की खाद्य, किराना और दवाई दुकानों औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने सभी व्यापारियों को लॉक डाउन के दौरान अपनी-अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मॉस्क पहनने, हैंड ग्लब्स पहनने और से सेनेटाईजर का उपयोग करते हुए व्यापार करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमती गर्ग द्वारा जिन व्यापारियों द्वारा मॉस्क नही पहना गया था उन्हे मास्क भी वितरित किए गए। टीम ने निरीक्षण के दौरान कालाबाजारी रोकने के संबंध में सभी किराना एवं दवाईयों की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा नही होना पाया जिस पर उन्होने दुकानों पर तत्काल प्रभाव से रेट लिस्ट को चस्पा कराया। साथ ही दुकान पर मौजूद ग्राहकों से व्यापायिों द्वारा अधिक मूल्य पर वस्तु तो नहीं बेची जा रही है इस बारे में पूछताछ की गई। इसीके साथ शहर एवं जिले में लाउडस्पीकर एवं माइक के माध्यम से व्यापारियों को कालाबाजारी नही करने की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके कांबले, एसएस खत्री, प्रीत स्वरूप, अजय खराडिय़ा मौजूद थे।