कालापीपल से छिन्दवाड़ा एवं बैतूल के मजदूर रवाना


amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध के कारण छिन्दवाड़ा एवं बैतूल जिले के मजदूर कालापीपल क्षेत्र में फंस गए थे। इन मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा कालापीपल से अपने-अपने जिलों के लिए रवाना किया गया। जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा ने बताया कि छिन्दवाड़ा के 53 एवं  बैतूल जिले के 48 मजदूर कालापीपल क्षेत्र में फंसे थे। इन सभी को कालापीपल से 3 बसों के माध्यम से रवाना किया गया। रवाना करने के पूर्व मजदूरों की चिकित्सा जांच कर उन्हे दो समय के भोजन के पैकेट और पानी दिया गया। साथ ही शासकीय कर्मचारी पटवारी एवं सब इंजीनियर वाहन प्रभारी, वाहन एवं समस्त मजदूरों को सेनेटाईज किया गया।