कलेक्टर एवं एसपी ने नगर में भम्रण साथ ही कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में ली आवश्यक बैठक    


dharmendra yadav
सीहोर, नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण बीमारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ नगर भ्रमण किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने भी पुलिस अधिकारियों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च करते हुए लोगों को घरों में रहने की समझाईश देते हुए मास्क वितिरित करवाए। उन्होंने नागरिकों से कहा कि अतिआवश्यक कार्य होने पर ही सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए घर से बाह निकलें।


     पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि ऐसे लोग जो घरों से बाहर निकलकर झुंड बनाकर सडकों पर बातें करतें रहते हैं उनके फोटो खींचकर उस क्षेत्र के पते के साथ जारी किए गए नंबरों पर भेंजे, उन लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।


     नगर भ्रमण के बाद कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा कंट्रोल रूम में आवश्यक बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


(फोटो संलग्न G)