कलेक्टर पहुंचे इछावर, किया विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण

बिलकिसगंज में की स्थानीय लोगों से चर्चा
dharmendra yadav
सीहोर, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने मंगलवार को इछावर क्षेत्र के अमलाहा, दीवड़िया, छापरीताल्लुक, धामन्दा, ब्रिजिशनगर आदि ग्रामों का दौरा कर वहां रह रहे ग्रामवासियों से कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेनसिंग की जानकारी देते हुए कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी। उन्होंने क्षेत्र में भोजन व अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।
      इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक सीहोर जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने का मामला नहीं पाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना महामारी के खिलाफ सभी एकजुट होकर प्रशासन का साथ दें एवं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।  



कलेक्टर ने बिलकिसगंज में ली स्थानीय लोगों की बैठक
      कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने बिलकिसगंज पहुंचकर स्थानीय लोगों की बैठक ली। बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए कलेक्टर ने लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। शासन के निर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान यदि किसी व्यक्ति को भोजन आदि की परेशानी हो तो प्रशासन को अवगत कराएं। प्रशासन द्वारा हा संभव मदद की जाएगी।


      इस मौके पर विधायक इछावर श्री करण सिंह वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, , अनुविभागीय अधिकारी प्रगति वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।