कंट्रोल पर 4 महीने से नहीं मिला राशन, ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय का किया घेराव 


khemraj mourya
शिवपुरी। करैरा के ग्राम चिनौद में पिछले 4 माह से कंट्रोल पर राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सेल्समैन लक्ष्मीनारायण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और शिकायत के बाद भी उस पर कार्रवाई न होने के कारण आज ग्रामीणों ने करैरा पहुंचकर तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया। जबकि इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है और धारा 144 लगी हुई है। घेराव के दौरान ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया। वहीं तहसीलदार ने भी इस मामले में उन्हें कोई कार्रवाई करने का आश्वासन नहीं दिया है, जिससे ग्रामीण उग्र हैं। 
ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समेन लक्ष्मीनारायण अपनी मनमानी के चलते ग्रामीणों को 4 माह से राशन नहीं दे रहा है।  जबकि लॉकडाउन के समय में सरकार ने तीन-तीन माह का राशन लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद भी सेल्समेन ने राशन वितरित नहीं किया। आरोप है कि सेल्समेन उक्त राशन की कालाबाजारी कर रहा है। जिसकी शिकायत तहसीलदार और एसडीएम से की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आज बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर करैरा पहुंचे। जहां उन्होंने तहसीलदार कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि सेल्समेन को वहां से हटाकर उनका राशन वितरित कराया जाए। हालांकि तहसीलदार ने उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया। जिस कारण ग्रामीण वहां से नहीं हटे।