डॉ. रामकुमार शिवहरे व पत्रकार रोहित मिश्रा सहित स्वदेश समाचार पत्र के पत्रकार राजकुमार शर्मा के साथ शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा अभद्रता किए जाने से पत्रकारों में काफी रौष बना हुआ है और इसी रौष के चलते करैरा के पत्रकारों ने एसडीएम मनोज गरवाल को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें एसडीएम अतेंद्र गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जल्द से जल्द शिवपुरी से हटाने की मांग की है। करैरा में ज्ञापन सौंपने वालों में दैनिक सांध्य तरूण सत्ता के संवाददाता धर्मेंद्र सैंगर, सौरभ भार्गव, ब्रजेश पाठक, अशोक दुबे, ह्देश पाठक, दीपक शर्मा, कौशल भार्गव, केपी यादव, संजय बिलैया, युगल शर्मा, असलम खान, हरी साहू सहित अनेकों पत्रकार मौजूद थे। वहीं पोहरी में एसडीएम पल्लवी वैद्य को पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा। जिनमें निर्मल पचौरी, प्रदीप भैया, अनिल झा, संजीव भदौरिया, संतोश शर्मा, भैया काजी, योगेंद्र जैन, रोहित शर्मा, देवी सिंह जादौर, अभिषेक शर्मा, राहुल जैन, रामेश्वर कंसाना सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे। इसी तरह खोड़ खनियांधाना सहित अंचलभर में एसडीएम के विरोध में कई ज्ञापन सौंपे गए और उन पर कार्रवाई की मंाग की गई है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शर्मा ने पत्रकारों के साथ हुई घटना पर जताई नाराजगी
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा ने एसडीएम द्वारा पत्रकारों के साथ किए र्दुव्यवहार पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर संभाग के आयुक्त एवं शिवपुरी कलेक्टर को ट्वीट कर प्रकरण को संज्ञान में लेकर एसडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। श्री शर्मा ने पोहरी में हुई पुजारियों के साथ घटना की भी निंदा की है। श्री शर्मा ने जारी किए प्रेस नोट में तल्की भरे शब्दों में कहा हे कि कलेक्टर इन नगीनों को तुरंत लगाम दें और पत्रकार प्रकरण में अभिलंब निष्पक्ष कार्रवाई करें।
करैरा खोड़, पोहरी, खनियांधाना सहित अंचलभर में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन