sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रदेश के हालात गंभीर हो गए है। इस आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (कोरोना राहत) का गठन किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी श्री आनंद पटले ने बताया कि जिले में अब तक 80 प्रतिशत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा लगभग 8 हजार शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है। गुरूवार तक 1 करोड़ 14 लाख 94 हजार 248 रूपए की राशि राहत कोष में जमा हो चुकी है। जिला कोषालय अधिकारी श्री पटले ने बताया कि अभी 20 प्रतिशत शासकीय सेवकों के वेतन आहरण नहीं हुए है। कुल जमा की गई राशि में वृद्धि होने की पूरी संभावनाएं है। अब तक महेश्वर के बीईओ कार्यालय द्वारा सबसे अधिक 19 लाख 98 हजार 870 रूपए की राशि जमा की गई है।