खरगोन में नए पाजिटिव मरीज

sanjay sharma
खरगोन, गत मंगलवार देर रात अलग-अलग वायरोलाॅजिक लेब से कोरोना से संक्रमित व असंक्रमितों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खरगोन में 9 नए कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आए और 6 रिपिटेड पाॅजिटिव है। जबकि 27 नेगेटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस तरह खरगोन में अब कुल 70 कोरोना से संक्रमित मरीज हो चुके है। इनमें से 21 स्वस्थ्य और 7 की मृत्यू हो चुकी है। नए पाॅजिटिव मरीजों के हिस्ट्री के बारे में डाॅ. सुनील वर्मा ने बताया कि टैगोर पार्क काॅलोनी के 58 वर्षीय पुरूष व 46 वर्षीय महिला पति-पत्नी को बेटा या बहू से संक्रमण मिला है। उन्होंने आगे बताया कि बेटा व बहू गत 12-13 मार्च को आस्ट्रिया की यात्रा से लौटे है। इनके अलावा कमला नगर के 55 वर्षीय पुरूष, जो जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वार्ड बाॅय का कार्य करते है। इसी वार्ड से इन्हें संक्रमण मिला है। 45 वर्षीय ज्योति नगर की महिला, जिनके पति पूर्व में संक्रमित हुए है, उन्हें उनके पति से संक्रमण हुआ है। पत्थर दलाल क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला व ढ़ाई वर्षीय बालक की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। इनके परिवार में पूर्व में ही एक ही मृत्यू हुई है। डाॅ. वर्मा ने बताया कि पाॅजिटिव आए मरीज मृतक की बहू और पोता है। वहीं गणेष विहार षकुंतला मेरेज गार्डन के 36 वर्षीय पुरूष जो भीकनगांव में एक्स-रे टेक्निषियन का कार्य करते है, इनकों भीकनगांव में ही पाॅजिटिव आएं वार्ड बाॅय से संक्रमण होने की जानकारी मिली है। साथ ही 45 वर्षीय खसखसवाड़ी की महिला पाॅजिटिव हुई है, जो खसखसवाड़ी में संक्रमित हुए व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है। वहीं इनकी बेटी की रिपोर्ट भी पूर्व में पाॅजिटिव आ चुकी है। मृतक में गोगावां के 35 वर्षीय अष्फाक बताएं गए है।
6 नए सैंपल भेजे गए
  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 6 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब जिले में कुल 771 सैंपल जांच के लिए गए है, जिनमें 70 पाॅजिटिव, 568 नेगेटिव, 125 की रिपोर्ट आना षेष है। वहीं 8 सैंपल रिजेक्ट किए गए है। जबकि 7 की अब तक कोरोना से मृत्यू हो चुकी है। 22 स्वस्थ्य हुए है और जिले में कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। जिले में पिछले 24 घंटे में 127 व्यक्ति बाहर से आएं है, जिन्हें कोरेनटाईन किया गया है। 2 व्यक्तियों को आईसोलेषन में भर्ती किया गया है, 6 नए सैंपल भेजे गए, 27 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 1 व्यक्ति की मृत्यू हुई, 1 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटा और 3 नए कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए है।