किराना दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने का निर्णय, संकट प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न


amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान आमजन को सुविधा देने की दृष्टि से किराना दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने के संबंध में निर्णय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया। इस मौके पर विधायक इन्दरसिंह परमार, कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना प्रभावितों की संख्या नहीं है, वहां मनरेगा एवं अन्य शासकीय कार्य शुरू किए जा सकते हैं। इस दौरान विधायक परमार ने कहा कि लॉकडाउन का पालन किए जाने की सख्त जरूरत है तथा सोशल डिस्टेंस के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी है कि अभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान नही खोले जाएं, केवल अत्यावश्यक सामग्रियों की दुकानें ही निश्चित समय में खोलने की अनुमति दी जाना चाहिए। कलेक्टर डॉ रावत ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए खाद्यान्न का वितरण शीघ्र ही प्रारम्भ किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि जिले के लगभग 1 लाख 27 हजार पात्र परिवारों एवं 11 हजार 267 पात्रता पर्ची विहीन परिवारों को इससे लाभ मिलेगा। सीएमएचओ डॉ प्रकाशविष्णु फुलम्ब्रीकर ने बताया कि जिले में अब तक 4815 लोगों को क्वारन्टाइन किया गया है। इनमें से 206 व्यक्तियों के सेंपल कलेक्शन कर परीक्षण के लिए भेजें गए हैं। भेजे गए सेम्पल में से 7 पॉजिटिव, एक पाजिटिव केस भोपाल से रिपोर्टेड पाए गए। 85 सेम्पल नेगेटिव पाए गए। 112 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। 3 सेम्पल अस्वीकार हुए हैं। इसी तरह जिले में एन 95 मॉस्क, ट्रिपल लेयर मॉस्क, पीपीई.किट, सोडियम हाइपोक्लोराईड सॉल्यूशन, सेनेटाईजर, हाईड्रोक्सिक्लोरोक्वीन 400 एवं 200 एमजी, वीटीएम कीट, ब्लीचिंग पावडर आदि की उपलब्धता पर्याप्त है। इस अवसर पर समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं अन्य दलहनी फसलों के उपार्जन पर भी चर्चा हुई।