कोई भूखा ना सोऐ: मानव सेवा संघ ने एक हजार परिवारो को घर जाकर दिया राशन 

awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। विश्व में कोरोना वायरस के चलते देशभर में किए गए लॉक डाउन को लेकर जहां बड़े बड़े उद्योगों से लेकर व्यवसाय की छोटी छोटी इकाइयां बंद होने के कारण दिहाड़ी मजदूर परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में नगर के तमाम समाजसेवियों ने आगे आकर मानवता की ओर अपने अपने कदम बढ़ाए है नगर की समाज सेवी संस्था मानव सेवा संघ द्वारा जरूरतमंदों को घर घर जाकर राशन की किट वितरण की जा रही है
उल्लेखनीय है कि वर्तमान हालातों में देश ही नहीं विश्व भर में कोरोना वायरस के चलते महामारी के हालात पैदा होते जा रहे हैं ऐसे में उन लोगों के लिए संकट हो जाता है जो दिहाड़ी मजदूरी कर रोज कमा कर खाने वाले होते हैं ऐसे में नगर के कई समाजसेवी संस्थाओं आगे आकर गरीब परिवारो की मदद करने कदम बढ़ाए हैं और घर-घर पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री की पूरी किट तैयार कर मुहैया कराई जा रही है और विगत एक सप्ताह से जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर राशन की किट घर-घर पहुंचकर उपलब्ध कराई जा रही हैं समाजसेवियों द्वारा इस राशन की किट में प्रत्येक परिवार को  आटे का पैकेट ढाई किलो आलू दाल चावल मसाले के पैकेट सरसों का तेल नमक की थैली साबुन बच्चों के लिए बिस्कुट  आदि खाने पीने की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है मानव सेवा संघ की एक टीम राशन की किट तैयार करने का काम कर रही है दूसरी टीम जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करने का काम कर रही है साथ ही तीसरी टीम सुबह व शाम के समय राशन की किटो को लेकर वितरण करने के लिए जरूरतमंद परिवारों के घर पहुंच कर उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य करने मे जुटी हुई हैं वही सनाढ्य ब्राह्मण महासभा बाहर से आने वाले एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरण किए जा रहे हैं मानव सेवा संघ के सदस्यों द्वारा  नगर परिषद के सहयोग से नगर में सैनिटाइजर यह जाने का कार्य भी किया जा रहा है मानव सेवा संघ के अलावा आदि गौड़ ब्राह्मण युवा महासभा द्वारा भी नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन वितरण कर वर्तमान हालातों में समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है जगदीश शुक्ला जयप्रकाश पाराशर,भाजपा मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता,विकास मित्तल,पुरुषोत्तम गुप्ता पटेल, के.के.शर्मा सहित एक सैकड़ा से अधिक युवा समाजसेवी