कोरोना को हराने के लिए एमडब्ल्यू दवा साबित होगी रामबाण

-स्वास्थ्य मंत्री बोले-मप्र में क्लीनिकल ट्रायल की हो रही शुरुआत
भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रम के बीच सरकार अब इसके नियंत्रण को लेकर सजग हो गई है। पहले प्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज के बाद अब एमडब्ल्यू दवा के क्लिनिकल ट्रायल पर भी काम शुरू हो गया है। जिसको लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि यह दवा कोरोना को हराने के लिए रामबाण साबित होगी। दरअसल, गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब एमडब्ल्यू दबा के क्लीनिकल ट्रायल की शुरुआत गुरुवार से मप्र शुरू हो गई है। इस दवा का ट्रायल भोपाल के एम्स में किया जाएगा। जिसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि यह दवा कोरोना को हराने की दिशा में रामबाण इलाज साबित होगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी का मरीजों पर प्रयोग एक सकारात्मक परिणाम दे रहा है। वहीं उन्होंने कहा है कि अगर यह थेरेपी इलाज में सफल हो जाती है तो हम केंद्र सरकार से इसको लेकर गाइडलाइन जारी करने की बात करेंगे। वहीं मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने मैं यह दवा कितनी कारगर होगी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री मिश्रा ने कहा कि उनका मानना है कि इससे इम्युनिटी सिस्टम भी मजबूत होती है। रोग रोधक शक्ति बढ़ती है। इसलिए ये जल्दी सफल हो। ऐसी कामना है। राज्यकारी कार्यालय में 30 फीसदी कर्मचारी उपस्थित होकर कार्य को कार्यान्वित करेंगे। वहीं मजदूरों के वापस आने के सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि काफी संख्या में मरीज प्रदेश वापस आ रहे हैं। गुजरात राजस्थान उत्तर प्रदेश से कई मजदूर वापस प्रदेश लौटे हैं।  करीबन 20 हजार से अधिक मजदूर प्रदेश वापस लौट चुके हैं।