awdhesh dandotia
मुरैना/पोरसा। शहर में दिन में कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी थी एक मरीज को कोरोना का पोरसा में प्रशासन को मिल गया है जिसको मुरैना रेफर कर दिया गया है यह झूठी खबर से लोगों में दहशत फैल गई पोरसा तहसीलदार राजकुमार नागोरिया पोरसा थाना प्रभारी अतुल सिंह नायब तहसीलदार ओपी राजपूत पटवारी एवं पुलिस बल को लेकर आज पूरे दिन शहर में घूमतेरहेऔर लोगों को समझाइश दी यह अफवाह फैला रही है जो लोग फैला रहे हैं वह गलत है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और यह झूठी अफवाह है और पोरसा में किसी प्रकार का मरीज नहीं मिला है अपनी-अपनी दुकानें बंद करें घरों से बाहर नहीं निकले अपने जीवन के साथ खिलवाड़ ना करें यह बात तहसीलदार राजकुमार नागोरिया ने जनता से कहीं।
कोरोना मरीज की अफवाह से प्रशासन परेशान