कोरोना सर्वे टीमों ने पांच वार्डों में की 2303 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, पुलिस लाईन कंटेन्मेंट एरिया में सभी स्वस्थ



amjad khan
शाजापुर। स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमों ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 2, 13, 27 28 और 29 में घर-घर जाकर कोविड-19 सर्वे किया तथा सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त 27 व्यक्तियों को मौके पर ही उपचार प्रदान किया। वार्ड 13 पुलिस लाईन कंटेन्मेंट एरिया में सामान्य सर्दी जुकाम के मरीजों की पल्स ऑक्सिमेट्री चेक की गई, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। सिविल सर्जन डॉ शुभम गुप्ता के निर्देशन में वार्ड 29 में पहुंची सर्वे टीम एएनएम कुसुम वाघ, आशा कार्यकर्ता किरण गेहलोत,  नाजिया खान का समाजसेवी दिलीप भंवर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वार्ड 2 आदर्श कॉलोनी के निवासियों ने वार्ड में पहुंची एएनएम कमलेश ओगले, आशा कार्यकर्ता अनिता देवड़ा, रुकसार, भारती जाटव का ताली बजाकर अभिवादन कर स्वागत किया। शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जॉय शर्मा ने बताया कि सोमवार को 6 टीम द्वारा 485 घरों का सर्वे कर 2303 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें 27 व्यक्ति सामान्य सर्दी खांसी जुकाम से पीडि़त पाए गए जिन्हें टीम द्वारा मौके पर ही उपचार दिया गया। शर्मा ने बताया कि कंटेन्मेंट क्षेत्र पुलिस लाइन में 14 अप्रैल से आज तक तीन बार स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें सामान्य सर्दी खांसी से पीडि़त मरीजों का पल्स ऑक्सिमेट्री चेक की गई, सभी स्वस्थ पाए गए।