कोरोना सर्वे टीमों ने तीन वार्डों में 2044 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर 54 को दिया उपचार

पूर्व विधायक सहित वार्डवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वास्थ्यकर्मियों का स्वागत


amjad khan
शाजापुर। स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमों ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 19, 25 और 29 में घर-घर जाकर कोविड-19 का सर्वे किया और सामान्य सर्दी, खांसी तथा बुखार से पीडि़त 54 व्यक्तियों को मौके पर ही उपचार प्रदान किया। वार्ड 19 में पूर्व विधायक अरुण भीमावद एवं उनके परिवार तथा संजय नागर, ममता नागर, चेतन नागर एवं विद्या नागर द्वारा सिविल सर्जन डॉ शुभम गुप्ता के निर्देशन में पहुंची सर्वे टीम के शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जॉय शर्मा, एएनएम प्रभा शर्मा, कमलेश ओगले, आशा कार्यकर्ता मनोरमा सोनी, रेखा मालवीय, कृष्णा कुशवाह, ममता वशिष्ठ, इंदुबाला खत्री, रचना परिहार, रानू वर्मा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर भीमावद ने कहा कि बुजुर्गों से सुनते आए थे कि कलियुग में चिकित्सक ईश्वर का दूसरा स्वरूप है, कोविड19 के महासंक्रामक दिनों में यह बात चरितार्थ हो रही है। आप सभी स्वास्थ्यकर्मी अपनी परवाह न करते हुए घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं जिसे समाज कभी नही भूलेगा। वार्ड क्रमांक 29 में महाराणा प्रताप चौराहा पर पत्रकार राजेश नागर, बबीता नागर,  राजेन्द्र नागर ने एएनएम कुसुम वाघ, आशा कार्यकर्ता नाजिया खान, अनिता देवड़ा, किरण गेहलोत, रुकसार, अमरीन की सर्वे टीम का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के लिए हौंसला अफजाई की। शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जॉय शर्मा ने बताया कि सोमवार 13 अप्रैल को टीमों द्वारा नगर के 349 घरों का सर्वे कर 2044 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई,  जिनमें 54 व्यक्ति सामान्य सर्दी खांसी जुकाम से पीडि़त पाए गए जिन्हें मौके पर ही टीम द्वारा उपचार दिया गया।