कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने कर सकते हैं घरेलू कॉटन मास्क का उपयोग


dharmendra yadav
सीहोर, नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए कॉटन मास्क के उपयोग के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। भारत सरकार के कार्यालय प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकारी द्वारा जारी मेन्यूवल के अनुसार कॉटन मास्क का उपयोग करने से कोविड-19 वायरस संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सकता है। आमजन द्वारा कॉटन से बने मास्क का उपयोग किया जा सकता है।


     वैज्ञानिकों द्वारा किए गए परीक्षणों के अनुसार 100 प्रतिशत कॉटन से निर्मित दोहरी परत वाले मास्क वायरस की रोकथाम के लिए अत्यंत प्रभावी हैं। डिस्पोजेबल मास्क केबल एक बार ही उपयोग किए जा सकते हैं जबकि घरेलू कॉटन मास्क धुलाई एवं सफाई कर पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं। डिस्पोजेबल मास्क केबल एक बार के उपयोग के बाद घरेलू कचरे के साथ क्लोज्ड बेग में निपटान करना आवश्यक है जबकि घरेलू कॉटन मास्क उपयोग के बाद साधारण साबुन पानी से आसानी से धो सकते है।


     घरेलू कॉटन मास्क के उपयोग के पूर्व बरते सावधानी-   घरेलू कॉटन मास्क का उपयोग करने के पूर्व सावधानी बरतना आवश्यक है। मास्क को अच्छी तरह से धोकर एवं साफ करने के बाद ही पहनना चाहिए। मास्क पहनने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोना जरूरी है तथा मास्क गीला होने पर दूसरा मास्क बदलकर पहनना चाहिए। मास्क के उपयोग के बाद उसे धोए बिना पुनः उपयोग नहीं करना चाहिए।


     घरेलू मास्क की सफाई एवं सेनेटाईज करने की विधि-   घरेलू मास्क को साधारण साबुन पानी से धोने के बाद धूप में पांच घण्टे सुखाना चाहिए। यदि धूप न हो तो मास्क को प्रेशर कुकर में कम से कम प्रेशर से 10 मिनिट उबालना जरूरी है। प्रेशर कुकर उपलब्ध नहीं होने पर 15 मिनिट पानी में उबालना चाहिए। प्रेशर कुकर व गर्म पानी उपलब्ध नहीं होने पर मास्क को साबुन पानी से धोना चाहिए तथा आयरस प्रेस से गर्म करना चाहिए। इन कॉटन मास्क का उपयोग ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं जो प्रत्यक्ष रूप से कोविड-19 के रोगियों की सेवा में नहीं है तथा अतिरिक्त अन्य शासकीय कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी द्वारा किया जा सकता है।