व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक
khemraj mourya
शिवपुरी। पिपरसमां में स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा किसानों से फसल खरीदी प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए मंडियों में खरीदी के लिए व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। बैठक आयोजित कर मंडी सचिव व व्यापारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए गए थे और शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल कृषि उपज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे और व्यवस्थाओं को लेकर मंडी सचिव को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया, एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीओपी शिव सिंह भदोरिया भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना है। मंडी में आने वाले सभी किसान, कर्मचारी और व्यापारी सभी यह ध्यान रखें की सोशल डिस्टेंस के साथ ही काम करना है और सभी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिए हैं मंडी में पेयजल की उपलब्धता रहे। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम शिवपुरी को भी चलित शौचालय रखवाने और मेडिकल टीम को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि तौल में कोई गड़बड़ी ना हो। तौल वाले स्थान पर कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा है मंडी में अनावश्यक भीड़ भाड़ नहीं करना है। ट्रैक्टर चालक और एक किसान ही एक ट्रॉली पर मंडी के अंदर आएंगे।
क्लस्टर बनाकर ग्राम पंचायतों के लिए दिन निर्धारित
जो किसान मंडी आकर व्यापारियों को अपनी फसल बेचना चाहते हैं, उनके लिए ग्राम पंचायत वार क्लस्टर बनाए गए हैं जिसमें ग्राम पंचायतों के समूह बनाकर दिन निर्धारित किए गए हैं। निर्धारित दिन के अनुसार ही किसान अनाज बेचने मंडी में आएंगे। इसके लिए पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक और सचिव को भी निर्देश दिए गए हैं।