क्वारटाईन किए गए लोगों की करें निगरानी: एसपी 



awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश भर को लॉक डाउन किया गया है वही कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम कर उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस शक्ति से कार्रवाई करें साथ ही नगर की कॉलोनियों गली मोहल्लों में घरों के बाहर बैठने वाले लोगों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को दिए हैं
सोमवार को पुलिस थाना प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ.आसित यादव ने बैठक लेते हुए मातहत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना कार्य के सड़कों पर घूमने वाले लोगों के साथ साथ एक से अधिक बाइक सवार लोगों पर एवं नगर की कॉलोनियों गली मोहल्लों में घरों के बाहर बैठने वाले लोगों पर पुलिस 188 के तहत सख्ती से कार्यवाही करें इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कई लोगों से फोन पर चर्चा करते हुए राशन मिलने की जानकारी भी ली गई एवं फोन पर लोगों से कहा कि विदेश व दूरदराज क्षेत्र से मोहल्ले में आने वाली लोगों की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को अवगत कराने की बात भी कही गई एसपी यादव ने नगर परिषद सीएमओ से कहा कि नगर के बाजारों के साथ-साथ छोटी-छोटी गली मोहल्लों कॉलोनियों को भी सैनिटाइज कराए जाने के लिए कहा वही बीएमओ से जानकारी लेते हुए कहा कि होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों पर निगरानी रखी जाए कि वह घर से बाहर तो नहीं निकल रहे अन्यथा उनके विरुद्ध भी शक्ति के साथ कार्यवाही कराई जाए साथ ही यह भी जानकारी ली गई की स्वास्थ्य विभाग की कितनी टीमें क्षेत्र में कार्य कर रही है बैठक में एसडीएम नीरज शर्मा, थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा, बीएमओ महेश व्यास, सीएमओ बालकृष्ण गौरव मौजूद थे।