sanjay sharma
खरगोन,प्रतिबंधात्मक आदेष का उल्लंघन करने पर गत मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए 17 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लाॅकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेष करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि गत मंगलवार को मेनगांव थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है और उनके पास से एक दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया। वहीं थाना बड़वाह में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 3 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर 2 दो पहिया वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा बरूड़ में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 अरोपी, बिस्टान में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी तथा ऊन, बैड़िया व गोगावां में 1-1 अपराध पंजीबद्ध कर 1-1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि जिले के सभी नागरिक लाॅकडाउन व कफ्र्यू का पालन करें। बिना किसी कारण घरों से बाहर न निकलें।
लाकडाउन का पालन नहीं करने पर 11 व्यक्तियों के विरूद्ध की कार्यवाही