लॉक डाउन के चलते जिले में हुई अनोखी शादी, वीडियो कॉलिंग पर दूल्हा-दुल्हन ने कहा निकाह कुबूल है


amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। इस दौरान जरूरी कार्य को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियों पर पाबंदी है। ऐसे में लोग पहले से तय कार्यक्रमों को टेक्नोलॉजी के सहारे पूरा कर रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को शाजापुर में एक अनोखी शादी हुई। शाजापुर के बेरछा में दूल्हा बैठा था और शाजापुर में दुल्हन बैठी थी। दोनों के बीच काजी ने ऑनलाइन निकाह कराया, क्योंकि लॉकडाउन के कारण न बारात आई और न तैयारी हो सकी, लेकिन निकाह तो होना था सो तकनीक के जमाने में दोनों परिवारों ने ऑनलाइन निकाह करवाया। लॉक डाउन सफल बनाने के लिए दूल्हे ने अपने घर से वीडियो कॉल करके दुल्हन से बोला निकाह कुबूल है। दरअसल बेरछा मंडी निवासी नौशाद खां पिता अजीज खां की बारात शाजापुर अली नगर की काजल बी के यहां 24 अप्रैल को आनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते बारात ले जाने की मनाही होने पर दूल्हे और उसके परिवार ने लॉकडाउन का ख्याल रखते हुए काजी साहब के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से निकाह की रस्म अदायगी की। दो अलग-अलग क्षेत्रों में बैठे दूल्हा-दुल्हन ने खुशी-खुशी वीडियो कॉल पर बोल दिया कि निकाह कुबूल है। इस निकाह की खास बात यह भी है कि घर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया। दूल्हा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए ही वीडियो कॉलिंग के माध्यम से निकाह पढ़ा गया है। उनका कहना है कि धूमधाम से शादी नहीं हो सकी, लेकिन इस बात की खुशी है कि यह ऑनलाइन शादी दशकों तक लोगों को याद रहेगी। फिलहाल दुल्हन अपने घर ही रहेगी और लॉक डाउन के बाद उसकी विदाई की रस्म पूरी की जाएगी।
कलेक्टर ने ऑन लाइन शामिल होकर दिया आशीर्वाद
 जिले की पहली अनोखी शादी में कलेक्टर डॉ वीरेंद्रसिंह रावत, नायब तहसीलदार बेरछा ब्रजेश मालवीय, राजस्व निरीक्षक मोहित मंडलोई और थाना प्रभारी रवि भंडारी ने ऑनलाइन शामिल होकर दंपत्ति को आशीर्वाद दिया। काजी मोहसिनउल्लाह ने वीडियो कालिंग पर निकाह पढ़ाया। इस दौरान एडव्होकेट सईद पठान, जावेद पठान ने भी दुल्हन के परिजनों से चर्चा कर बधाई दी। इस मौके पर हाजी मुन्ना पठान ने मॉस्क और सेनेटाईजर का वितरण किया। इस अवसर पर एडव्होकेट सावेद पठान भी मौजूद थे।