लोंदिया गांव की सीमा सील, दुपाड़ा में समाजसेवी ने बांटे मास्क


amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस के चलते ग्रामीण अंचल के लोगों ने अपने गांवों के प्रवेश मार्गों को बंद करना शुरू कर दिया है। इसीके चलते अब लोदिंया के ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया है। अखिल भारतीय बलाई महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीपसिंह बामनिया ने ग्रामीणों से कहा कि गांव की सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित करना हमारा फर्ज है और इसके लिए सावधानियां रखना बेहद जरूरी है। गांव में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश नही करे इसको लेकर प्रवेश मार्ग को बंद कर दिया गया है और ग्रामीण भी लॉक डाउन का पालन करें, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन लगाया गया है और अब गांव के लोग जागरूक होकर बाहरी लोगों को अनावश्यक रूप से गांव में प्रवेश नही करने दे रहे हैं। इसीके साथ समाजसेवी संस्थाएं भी निरंतर लोगों को कोरोना महारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसीके चलते ग्राम दुपाड़ा में वल्लभ व्यास द्वारा जरूरतमंदों को घर-घर जाकर भोजन वितरित किया। साथ ही गांव में 500 मॉस्क का वितरण किया।