khemraj mourya
शिवपुरी। विगत वर्ष भावखेड़ी गांव मेें दो मासूम बच्चों की हत्या का बदला लेने के लिए बच्चों के परिजन एकजुट हो गए और उन्होंने कथित हत्यारे के परिवारजनों पर फायर झौंक दिए। इस मामले में सिरसौद पुलिस ने पांच आरोपियों मनोज बाल्मिकी, धर्मेंद्र बाल्मिकी, सोनू बाल्मिकी, कल्लाराम बाल्मिकी और राहुल बाल्मिकी पर मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद पुत्र रामेश्वर यादव निवासी भावखेड़ी के दादा का निधन हो गया था। बुधवार की सुबह श्मशान घाट पर उठावनी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी आरोपीगण लाठी फर्सा और कट्टा लेकर आए तथा एक आरोपी ने विनोद यादव पर फायर झौंक दिया। लेकिन नीचे झुक जाने से विनोद बच गया। इसके बाद आरोपी भाग निकलें। पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । जिसमेें चार गिरफ्तार हो चुके हैं। उनसे कट्टा व अन्य हथियार बरामद कर लिए गए हैं। जबकि सोनू बाल्मिकी फरार बताया जाता है।
मासूम बच्चों की हत्या का बदला लेने के लिए किए फायर, पांच पर मामला दर्ज