महाविद्यालय स्टॉफ एवं उप आयुक्त सहकारिता विभाग ने भी जमा की राशि

sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रदेश के हालात गंभीर हो गए है। इस आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (कोरोना राहत) का गठन किया गया है। इस राहत कोष में खरगोन महाविद्यालय स्टॉफ द्वारा भी एक दिन का वेतन राहत कोष में दिया है। प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि महाविद्यालय के पूरे स्टॉफ द्वारा करीब 2 लाख 13 हजार 500 रूपए की राशि राहत कोष में जमा कराई गई है। वहीं उप आयुक्त सहकारिता विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा 1-1 दिन का वेतन करीब 63 हजार रूपए राहत कोष में जमा किए है।