मजदूरों को उप्र भेजा गया


sanjay sharma
खरगोन, मप्र शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि यदि मजदूर अपने निवास स्थानों पर जाने चाहते है, तो उनका डेटाबेस तैयार कर उनके निवास स्थानों पर भेजा जाएं। गुरूवार को जिले के विभिन्न जनपदों से उत्तरप्रदेश के मजदूरों को उनके निवास स्थान भेजने की व्यवस्था कर बसें रवाना की गई। जिला पंचायत के तकनीकी सहायक नीरज अमझरे ने बताया कि 8 बसों में 277 मजदूरों को उप्र रवाना किया गया। इसी तरह गुजरात से अब तक खरगोन के 193 मजदूर आए है। गुरूवार शाम 6 बजे गुजरात बार्डर स्थित पिटोल से 21 यात्रियों को लेकर बस पहुंची है। इन 21 मजदूरों को उनके निवास स्थान पर सचिवों के साथ भेजा गया है।