awdhesh dandotia
मुरैना। मप्र शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ नरेश सिंह सिकरवार की मां श्रीमती राममूर्ति देवी पत्नी स्व पातीराम सिंह सिकरवार का ह्रदयघात से निधन हो गया । वे 78 वर्ष की थी। उनका अंतिम संस्कार ग्रहगांव गलेथा हवेली का पुरा में किया गया। उनके निधन पर गणमान्य नागरिको, राजनेताओं, अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह, एडीएम एसके मिश्रा, डीईओ सुभाष शर्मा, डीपीसी बीएस इन्दोलिया, शिक्षाविद गोपालदास गांधी, एक्सीलेंस प्राचार्य गोपाल सिंह परमार सहित मप्र शिक्षक संघ के रामबरन सिंह पायथा, विमलेश यादव, रामावतार सिकरवार, डॉ हरेन्द्र तोमर, रघुराज परमार, रामौतार शर्मा,देवेंद्र सिकरवार, रूप सिंह, जगदीश शर्मा, राघवेंद्र शर्मा,रामसेवक शर्मा, रामस्नेही शर्मा, टीआर मांडिल, सतंजय मिश्रा,रामबाबू त्यागी, घनश्याम शर्मा, धर्म सिंह पोरसा, बिहारी सिंह, धर्म सिंह अम्बाह, प्राणसिंह , श्रीनिवास शर्मा, जगेंद्र जादौन, भोलाराम शर्मा, आदि शामिल हैं ।
मप्र शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ सिकरवार की मां राममूर्ति देवी के निधन पर दी श्रद्धांजलि