नरवर की तकिया मजार में यूपी और गुजरात के तीन संदिग्ध मिले, किया होम क्वारंैटाईन 

20 मार्च से रह रहे थे तीनों बाहरी, जांच में जुटी, बाहरी लोगों को बिना सूचना दिए ठहराने वाले दो लोगों को भी किया क्वारैंटाईन 
khemraj mourya
शिवपुरी। नरवर कस्बे में आज सुबह उस समय हड़कम्पपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई जब कस्बे में स्थित हालो वाली तकिया मजार क्षेत्र में यूपी और अहमदाबाद के तीन लोग अशरफ बाबा और उसके पिता शेख नसरूद्दीन निवासीगण अहमदाबाद गुजरात और ईमरान राईन निवासी महोवा उत्तरप्रदेश को पुलिस ने पकड़ा। इनके साथ-साथ मौके से दो युवक कल्लू पुत्र शिवचरण कोली औश्र शब्बीर पुत्र बरकत शाह भी मिले। यह दोनों मजार की देखरेख के लिए नियुक्त किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त सभी पांचों लोगों की स्क्रीनिंग की और उन्हें होम क्वारेैंटाईन में रखा गया है। पुलिस अब तीनों लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है और यह पता लगाने में जुट गई है कि इन लोगों का दिल्ली के मरकज से कोई संबंध तो नहीं है। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में बिना जांच के कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
 जानकारी के अनुसार 20 मार्च को अशरफ बाबा उम्र 23 वर्ष अपने पिता शेख नसरूद्दीन उम्र 48 वर्ष के साथ नरवर आए थे। उसी दिन उत्तरप्रदेश के महोवा निवासी ईमरान राईन उम्र 21 वर्ष भी नरवर पहुंचा। जहां ये तीनों हालो वाली तकिया क्षेत्र में स्थित मजार पर रूके और इन तीनों के रहने खाने की व्यवस्था मजार में कार्यरत कल्लू पुत्र शिवचरण कोली और संरक्षक शब्बीर पुत्र बरकत शाह ने की। बताया जाता है कि मजार के संरक्षक शब्बीर शाह ने प्रशासन को उन तीनों के रूकने की जानकारी नहीं दी और यह तीनों लगभग 25 दिन से मजार के अंदर छिपे हुए थे। जिनकी पूरी व्यवस्था यह दोनों कर रहे थे। जबकि इस समय कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है और बाहरी व्यक्तियों को बिना अनुमति रूकने पर प्रतिबंध है। आज सुबह नरवर थाना प्रभारी डीएसपी प्रियंका पांडेय को सूचना प्राप्त हुई कि हालो वाली तकिया में स्थित मजार में कुछ लोग रूके हुए हैं। इस सूचना पर डीएसपी प्रियंका पांडेय सहित बीएमओ आरआर माथुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां से पुलिस ने पांचों लोगों को बाहर निकाला और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर ब्लड सैम्पल लिए और पूछताछ की तो उनमें से तीन लोगों ने गुजरात और यूपी का होना बताया। वहीं उन्होंने जमात में शामिल होने से इंकार किया है। लेकिन फिर भी पुलिस उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है। 
इनका कहना है- 
आज सुबह उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि बाहर से आए कुछ लोग मजार में छिपे हुए हैं। इस सूचना पर मौके पर कार्रवाई की गई तो तीन लोग बाहर के और दो स्थानीय लोग वहां मौजूद थे। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जो पूर्णत: स्वास्थ्य हैं, फिर भी उन्हें होम क्वारैंटाईन किया गया है। वहीं उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी देखी जा रही है।
प्रियंका पांडेय, डीएसपी 
थाना प्रभारी नरवर