नि:स्वार्थ भाव से जन सेवा में जुटा परिवार, 166 लोगों को कराया भोजन



amjad khan
शाजापुर। लॉक डाउन में समाजसेवी लगातार नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा में जुटे हुए हैं और इन समाजसेवियों की मदद के लिए अब किराना और टेंट व्यापारी भी आगे आने लगे हैं। इसीके साथ बच्चों में भी समाजसेवा का भाव जागने लगा है और वे भी अपने परिवार के सदस्यों के पुनीत कार्य में हर संभव मदद कर रहे हैं। शाजापुर शहर के अभिषेक जैन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर अपनी पत्नी अंजलि जैन, पिता अशोक जैन, प्रेषित गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अंजलि जैन, मनोहरसिंह बोड़ाना के साथ मिलकर प्रतिदिन लोगों के लिए चाय नाश्ता और भोजन का इंतजाम कर रहे हैं। अभिषेक के इस जनसेवा कार्य में उनकी 11 वर्षीय पुत्री आशमा जैन भी पूरी तरह से सहयोग कर रही है। आशमा अपनी मम्मी के साथ सुबह जल्दी उठकर भोजन पैकेट पेकिंग करने में मदद करती है। वहीं जैन द्वारा स्वयं के खर्च पर लोगों की लगातार की जा रही सेवा को देखते हुए अब आदर्श कालोनी के मुरली किराना, धोबी चौराहा के महावीर किराना और स्टेेशन रोड स्थित अग्रवाल किराना ने कम दामों पर किराना उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। इसीके साथ नवीन टेंट हाउस संचालक ने नि:शुल्क रूप से टेंट सामग्री देने की बात कही है। साथ ही बुरहानउद्दीन डिस्पोजल द्वारा कम दाम पर डिस्पोजल सामग्री उपलब्ध कराकर समाजसेवियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है।
166 लोगों को कराया भोजन
 उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बाद से कई लोगों को मदद की जरूरत है, ऐसे में अभिषेक जैन अपने परिवार के साथ मिलकर प्रतिदिन लोगों के लिए भोजन और नाश्ते का इंतजाम कर रहे हैं। सोमवार को उत्तरप्रदेश जा रहे 66 मजदूरों को अभिषेक जैन और उनकी टीम ने भोजन कराया। इसीके साथ 100 ट्रक चालकों को खाना खिलाकर मजदूरों को उनके साथ रवाना किया।