ओमकार दास साहू गायों के लिए भूसे और पानी की व्यवस्था कर रहे 


kamlesh pandey
गौरिहार। कोरोना के कारण पैदा हुई विपरीत व कठिन परिस्थितियों के बाद भी गौरिहार निवासी गौ सेवा समिति अध्यक्ष ओमकार दास साहू गायों के लिए भूसे और पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। ओमकार दास और उनकी टीम में शामिल भूपेंद्र यादव, अखिलेश रैकवार, बीरू पाल, दुर्गा रैकवार, श्यामाचरण रजक, महेंद्र तिवारी व मातादीन अहिरवार सहित अन्य युवा पानी व भूसा के अभाव में कमजोर हो चुके गौवंश की सूचना मिलते ही उनकी सेवा के लिए तत्काल मौके पर पहुंचकर यथासम्भव सेवा करते हैं। गायों की परेशानी को देखते हुए ओमकार दास ने खरीद कर भूसा की व्यवस्था की है। वे रोज सुबह अपने दरवाजे में रखी टंकी में पानी भरकर, भूसा डालते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इंसान तो घर से बाहर नही निकल रहे हैं। शासन-प्रशासन व समाजसेवी उनकी व्यवस्था में लगे हैं। उन्होंने बताया कि उनके दरवाजे पर हर रोज सुबह 20-25 गायें आती हैं भूसा-पानी खा-पीकर चली जाती हैं।