पॉजिटिव मरीज की गाड़ी में बैठे पिता-पुत्री ट्रक से शिवपुरी आए 

दोनों की सैम्पलिंग की गई, क्वरैंटाईन सेंटर में भर्ती 
शिवपुरी। विवेकानंदपुरम कॉलोनी में रहने वाले पिता पुत्री ट्रक में सवार होकर भोपाल से शिवपुरी आए। खास बात यह है कि ट्रक तक वह जिस गाड़ी में बैठकर पहुंते थे वह गाड़ी कोरोना पॉजिटिव मरीज चला रहा था। यह जानकारी मिलने पर शिवपुरी का स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है। दोनों पिता पुत्री का कोरोना टेस्ट कराया गया है और उन्हें क्वारैंटाईन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। कोरोना की रिपोर्ट दो दिन बाद आने की संभावना है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में पिता पुत्री की लापरवाही उजागर हुई है। 
 प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेकानंद  पुरम कॉलोनी निवासी श्यामलाल भोपाल में फंसी अपनी पुत्री सोनिया को लेने गए थे और दो दिन पहले ही वह ट्रक में बैठकर शिवपुरी आ गए। इस पर मोहल्ले वालों ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में पिता पुत्री ने बताया कि भोपाल में जिस अपार्टमेंट में सोनिया रहती थी। उसी में रहना वाला व्यक्ति दोनों पिता पुत्री को ट्रक तक छोडऩे अपनी कार से गया था। उक्त व्यक्ति बाद में कोरोना संक्रमित पाया गया। इसी लिए पिता पुत्री को क्वारैंटाईन सेंटर में भर्ती कराया गया है । डॉ. एएल शर्मा ने बताया कि दोनों पिता -पुत्री के सैम्पल लेकर ग्वालियर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद प्रशासन सचेत हुआ और प्रेस नोट जारी कर ट्रक मेें बैठकर आने वालों की सघन चैकिंग की जाए तथा ट्रांसपोर्टरों से अपील की गई है कि वह ट्रक में बैठालकर किसी को न लेकर आएं। 
एसडीएम, तहसीलदार सहित अधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव 
कोलारस अनुविभाग के एसडीएम, तहसीलदार, बीएमओ, जनपद सीईओ आदि की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कुछ दिन पहले कोटा से डेढ़ हजार बच्चों को शिवपुरी जिले में लाया गया था। कोटा नाका पर उक्त लोगों की ड्यूटी लगी थी, इसी कारण उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। अभी तक जिले में कुल 430 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें से प्राप्त 390 रिपोर्ट निगेटिव हैं। दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट अवश्य पॉजिटिव आई थी। बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव हो गई और उन्हें घर भेज दिया गया ।