प्रदेश में ढाई हजार के पार कोरोना संक्रमित

-इंदौर जिले में अब तक 65 लोगों ने तोड़ा दम
-भोपाल में 500 मरीज: 42 केस मिले, पुलिसकर्मी उनके परिवार सहित एक 2 साल की बच्ची पॉजिटिव
-एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कुक भी पॉजिटिव निकला, हालांकि अधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव आई  
-जबलपुर एसपी, एएसपी के ड्राइवर, पुलिसलाइन का नाई कोरोना पॉजिटिव, नायब तहसीलदार भी संक्रमित


   
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 173 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2560 हो गई है। मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा बुधवार शाम जारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 130 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहींं, कोरोना से इंदौर में 65 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1,969 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,918 की हालत स्थित है जबकि 51 मरीज गंभीर हैं। कुल 461 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 1476 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 177 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में अब तक 500 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14 की मौत हो गई है। 
भोपाल में 41 नए पॉजिटिव मिले 
फोटो कैप्शन-भोपाल के चिरायु अस्पताल से 14 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर रवाना हुए।
भोपाल में बुधवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसी के साथ शहर में मरीजों की संख्या 500 हो गई है। हमीदिया अस्पताल में कल एक मरीज की मौत हुई थी उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 14 पर पहुंच गया है और 163 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। नई रिपोर्ट में एक ही इलाके मंगलवारा से 5 संक्रमित मरीज मिले। पॉजिटिव आए लोगों में पुलिसकर्मी उनके परिवार भी शामिल। इसके अलावा एक ही परिवार के 3 लोग भी पॉजिटिव जिसमें 2 साल की बच्ची भी शामिल। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कुक भी पॉजिटिव निकला। हालांकि अधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि कुक रोज खाना बनाने अधिकारी के यहां जा रहा था। कुक के पॉजिटिव निकलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फिर से जांच करवाएंगे। वहीं बुधवार शाम को 14 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर घर रवाना हुए। वहां मौजूद लोगों ने तलियां बजाकर उन्हें अस्पताल से रवाना किया।
जबलपुर में 78 पहुंची पॉजिटिव की संख्या
जबलपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 78 पहुंच गई है। शहर में 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें एक आईपीएस अधिकारी का ड्राइवर, तहसीलदार, पुलिस विभाग के नाई और उप निरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजस्व व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में गोरखपुर तहसीलदार दिलीप चौरसिया (45), ओमती थाने में उप निरीक्षक गेट नंबर 4 के समीप निवासी सतीश झारिया (35), एएसपी अगम जैन, आईपीएस का वाहन चालक शिवा राय (28), पुलिस लाइन में पदस्थ बाल काटने का काम करने वाला गोपाल प्रसाद सेन (55), आरक्षक गिंदू सिंह (54) व हेमंत पाल 33 शामिल हैं। गिंदू सिंह पुलिस लाइन में पदस्थ है तथा एसपी कार्यालय में माली है। हेमंत पाल पूर्व एसपी का वाहन चलाता है।
खरगोन: 9 और धार में 8 संक्रमित मिले
मालवा-निमाड़ अंचल में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खरगोन में 9, धार 8 और उज्जैन में चार नए मरीज मिले। खरगोन जिले में रात आई रिपोर्ट में 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें जिला अस्पताल और भीकनगांव के शासकीय अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं, जबकि गोगावां के एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट में अब कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 70 हो गई है।
धार : डॉक्टर भी संक्रमित
धार जिले में रात 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें से धार के पुलिसकर्मी का बेटा और बेटी हैं। पुलिसकर्मी पहले से ही संक्रमित होकर उपचाररत है। पीथमपुर में मिले तीन मरीज संक्रमित तरबूज विक्रेता के स्वजन हैं। धामनोद के पास गांव बलकवाड़ा का चिकित्सक पॉजिटिव पाया गया है। वह निजी चिकित्सालय धार में सेवाएं दे रहा था। हालांकि इसकी एक एक रिपोर्ट में निगेटिव बताया गया है और एक में पॉजिटिव। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 48 हो गई है।
उज्जैन: अब तक 131 संक्रमित
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के चार नए केस आए हैं। इन्हें मिलाकर अब कुल संक्रमितों की संख्या 131 हो गई है। इनमें चार मरीज दूसरे जिलों में पॉजिटिव पाए गए थे। यहां कोविड-19 से अब तक 24 मौतें हो चुकी हैं। बहादुरगंज निवासी 68 साल की महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उज्जैन जिले में 21 से लेकर 29 अप्रैल के बीच 99 नए केस सामने आए हैं। रतलाम जिले के जावरा फाटक निवासी 75 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई। महिला पूर्व से ही मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में है। जिले में अभी तक 14 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
देवास : शिक्षक कोरोना पॉजिटिव
देवास में मुक्ति मार्ग स्थित मालीपुरा निवासी 31 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। युवक शासकीय शिक्षक बताया जा रहा है। देवास जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो गई है।
खंडवा: जंग जीतकर 19 मरीज घर लौटे
खंडवा में कोरोना पॉजिटिव 19 मरीज बुधवार दोपहर स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। कोरोनो से जंग जीतने वाले इन मरीजों पर पुष्प वर्षा की गई। वार्ड से बाहर आने पर मौलाना के नेतृत्व में जमाती और नमाजियों ने डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा कि या।
शहडोल: दो और पॉजिटिव मिले
शहडोल में पिछले दिनों कोरोना पॉजीटिव दो मरीजों के मिलने के बाद बुधवार को दो और पॉजीटिव मिले। लेकिन प्रशासन ने एक की ही पुष्टि की है। एक और मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्यौहारी ब्लॉक के ग्राम ओदरी की 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला सागर जिले के खुरई से आयी थी। 25 अप्रैल को लिया इसका सेंपल लिया गया था। अब गांव सील कर दिया गया है। मजदूरों की घर वापसी के बाद यह तीसरा पॉजिटिव केस है।, पिछले  एक सप्ताह में जिले में लगभग 4500 मजदूर आएं हैं।   
रायसेन: चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले 
रायसेन शहर के अग्रवाल परिवार के दो भाइयों की मौत और उनके माता पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मृतकों के सबसे छोटे भाई विनीत अग्रवाल उर्फ बिन्नू की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मंडीदीप में कोरोना पॉजिटिव छात्रा के परिवार के 3 अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित निकले हैं। जिले में इस तरह कुल पॉजिटिव की संख्या 54 पहुंच गई है। अग्रवाल परिवार में सबसे पहली मौत 24 अप्रैल 2020 को अमित अग्रवाल की हुई। इसके बाद 26 अप्रैल 2020 को दूसरी मौत सुमित अग्रवाल की हुई। रायसेन शहर के वार्ड 7 महामाया चौक पर टिफिन सेंटर का कार्य करने वाला अग्रवाल परिवार कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।