प्रतिदिन चाय-नाश्ता और भोजन का स्वयं के खर्च पर कर रहे इंतजाम

लॉक डाउन में जरूरतमंदों की निर्बाध्य रूप से से सेवा कर रहे समाजसेवी अभिषेक और उनका परिवार



amjad khan
शाजापुर। कोरोना की जंग में लॉक डाउन के साथ ही जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है और विभिन्न समाजसेवी स्वयं की जान की परवाह किए बिना लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं। ऐसे ही शहर के समाजसेवी हैं अभिषेक जैन, जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रतिदिन नर सेवा ही नारायण सेवा के उद्देश्य को लेकर लॉक डाउन में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों और बायपास से निकलने वाले वाहन चालकों के लिए नाश्ते और चाय का इंतजाम कर रहे हैं।  इसीके साथ प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन भी पहुंचा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के चलते सभी रेस्टोरेंट और भोजनालय भी बंद हो गए हैं, ऐसे में आवश्यक सामान लेकर हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोटी-पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए अभिषेक जैन अपने पिता अशोक जैन, प्रेषित गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अंजलि जैन और मनोहरसिंह बोड़ाना के साथ मिलकर प्रतिदिन लोगों के लिए चाय नाश्ते का इंतजाम कर रहे हैं। अभिषेक ने बताया कि वे लॉक डाउन के बाद से ही निरंतर प्रतिदिन दस लीटर चाय, दस किलो पोहा और करीब 50 लोगों के लिए भोजन पैकेट बनाकर वितरित कर रहे हैं। इन पैकेटों को ट्रामा सेंटर और शहर के अन्य जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है।
तिरंगा लहरा कर करते हैं मदद
 लोगों की मदद के लिए अभिषेक जैन प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर अपनी पत्नी अंजलि जैन, पिता अशोक जैन के साथ मिलकर चाय तैयार करते हैं। इसके बाद अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर भोजन पैकेट और नाश्ता बनाते हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए निकल पड़ते हैं। बायपास से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोकने के लिए अभिषेक तिरंगा लहराते हैं और इसके बाद उन्हे गर्मा-गरम चाय और नाश्ता कर विदाई देते हैं। 22 मार्च से ही जैन निरंतर बिना किसी चंदे के स्वयं के खर्च पर लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं और उनके इस पुनीत कार्य में परिवार के सदस्य भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं।