राहत की खबर : शिवपुरी पहुंचा ग्रीन जोन में, लगभग एक माह से कोई पॉजिटिव केस नहीं

यह भी सत्य कि अभी तक कुुल 324 लोगों के ही टेस्ट हुए, रेंडम सैम्पलिंग आवश्यक
khemraj mourya
शिवपुरी। खनियांधाना निवासी समीर खान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शिवपुरी लगभग एक माह से कोरोना से मुक्त बना हुआ है। प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया जाता है। जिसमें हर दिन आने वाली रिपोर्ट निगेटिव होने से शिवपुरी में राहत महसूस की जाती है। 28 दिन से शिवपुरी में कोई कोरोना पॉजिटिव केस न आने से शिवपुरी अब औरेंज जोन से ग्रीन जोन में पहुंच गया है और इससे उसे और छूट मिलने की संभावना है। परंतु दूसरा पक्ष यह भी है कि शिवपुरी जिले की लगभग 10 लाख जनसंख्या में अभी तक कुल 324 लोगों के सैम्पल ही लिए गए हैं, जो काफी कम हैं। इन 324 में से अभी तक आई 284 रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। पूरी राहत तब ली जा सकती है, जब फील्ड में सक्रिय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक और नगरपालिका महकमेे के लोग और समाजसेवियों की रैंडम सैम्पलिंग की जाए। तभी स्पष्ट हो सकेगा कि कोरोना का सामुदायिक संक्रमण हुआ है अथवा नहीं। लेकिन प्रथम दृष्टि में तो इंदौर, उज्जैन, भोपाल, धार, खरगोन आदि जिलों की तुलना में शिवपुरी सकून अवस्था में है। 
अभी तक उन लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है, जिनमें खांसी, जुकाम, बुखार, सिरदर्द आदि की समस्याएं हैं या फिर उन लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है, जो शिवपुरी जिले के स्थान पर अन्य जिलों से आए हैं। कोरोना के प्रकोप से शिवपुरी में तब 23 मार्च को घबराहट बढ़ी थी जब दुबई से आए दीपक शर्मा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद हैदराबाद से लौटे खनियांधाना के समीर खान का पॉजिटिव केस आने से कोरोना प्रभावितों की संख्या 2 हो गई थी। आनन-फानन में दोनों मरीजों को जिला अस्पताल में  भर्ती कर उनका इलाज किया गया तथा उनके परिवार को होम क्वारैंटाईन किया गया। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों की सक्रियता और देखभाल से दोनों मरीज स्वस्थ होकर अपने घर  लौट गए हैं। 26 मार्च के बाद एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। कल 3 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और 10 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल आईसोलेशन मेें 4 और क्वारैंटाईन सेंटर में 2 मरीज भर्ती हैं। कल जिला अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के जीएम परवेज हुसैन और उनका ड्रायवर आए। जहां उनकी कोरोना जांच की गई। इसके बाद उन्हें होम क्वारैंटाईन के लिए घर भेज दिया गया। परवेज हुसैन पिछले दिनों भोपाल से लौटे थे और वह बिना जांच कराए सीधे ऑफिस पहुंच गए थे। जब इसकी शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम क्वारैंटाईन किया था।