राजमाता सिंधिया ट्रस्ट के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहे हैं राशन किटों का वितरण

विधायक यशोधरा राजे की प्रेरणा से जुटे हैं समाजसेवा में 


khemraj mourya
शिवपुरी। कोरोना महामारी के भीषण दौर में शिवपुरी विधायक और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा रही है। इसके लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट के कार्यकर्ता जहां प्रभावित इलाकों में जाकर प्रतिदिन राशन किटों का वितरण करते हैं। वहीं किसी जरूरतमंद का फोन आने पर उसे उसके निवास स्थान तक राशन किट पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। राशन किट में राशन सामग्री के साथ-साथ मास्क व हाथ धौने के लिए साबुन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग से इस सामाजिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं नागरिकों को सामाजिक दूरी बनाने का भी संदेश ये कार्यकर्ता दे रहे हैं। 
लगभग एक माह से लॉकडाउन के बाद विधायक यशोधरा राजे सिंधिया अपने ट्रस्ट के माध्यम से प्रतिदिन बिना किसी चूक के राशन सामग्री प्रभावित परिवारों तक पहुंचा रहे हैं। ताकि कोरोना जैसी महामारी का डटकर सामना किया जा सके और इस किट में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। सामग्री वितरण के समय ट्रस्ट व भाजपा के कार्यकर्ता लोगों को समझाईश दे रहे हैं कि वह इन विषम परिस्थितियों में न तो डरें और न ही अपने आत्मविश्वास को खोएं। स्वयं को तथा अपने परिवार को घर में सुरक्षित रखें एवं अत्यावाश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा लॉकडाउन का पूरी गंभीरता से पालन करें। कोरोना महामारी से लडऩे के लिए लोगों को जागरूक करने का काम ट्रस्ट एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। ट्रस्ट अब उन जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचा रहा है, जो लोक लिहाज की बजह से आवश्यक होने के बाद भी राशन सामग्री लेने नहीं आ रहे थे। अब जरूरतमंदों के साथ मध्यमवर्गीय परिवारों को भी राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है तथा उन परिवारों के नाम पूरी तरह से गोपनीय रखें जा रहे हैं। बताया जाता है कि अभी तक राजमाता सिंधिया ट्रस्ट के माध्यम से 10 हजार से अधिक परिवार लाभांवित हो चुके हैं। राशन किट में 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो नमक, 1 किलो शक्कर और सभी प्रकार के मसालों के साथ मास्क एवं हाथ धौने का साबुन भी शामिल है। 


कई क्षेत्रों मं वितरित कराई गईं राशन किट 
ट्रस्ट द्वारा जिन प्रमुख क्षेत्रों में राशन किट उपलब्ध कराई गई है। उनके नाम हैं- कटमई, पुरानी शिवपुरी, महल सरायं, जवाहर कॉलोनी, पीएसक्यू लाईन, तारकेश्वरी कॉलोनी, बड़ा बाजार, धोबी मोहल्ला, नीलगर चौराहा, गणेश गली, काली माता मंदिर के पास, लुधावली, मदकपुरा, गौशाला, नौहरीकलां, संजय कॉलोनी, फतेहपुर क्षेत्र, फिजीकल क्षेत्र, शांति नगर, दो बत्ती चौराहा, गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, राजपुरा रोड़, ठकुरपुरा, फक्कड़ कॉलोनी, लाल माटी, चिलौद, करौंदी सहित बैराड़ और करैरा भी शामिल हैं।