राशन के लिए कलेक्टोरेट तक आया कोई व्यक्ति तो सेक्टर ऑफीसर पर होगी कार्रवाई

- मंगलवार को कलेक्टोरेट में भीड़ देखकर कलेक्टर ने जारी किए निर्देश। 
awdhesh dandotia
मुरैना। राशन के लिए किसी भी व्यक्ति को कलेक्टोरेट तक आने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि राशन का वितरण कलेक्टोरेट में नहीं हो रहा। लोगों के घर ही राशन पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए शहर को अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है यदि ये सेक्टर ऑफीसर राशन नहीं पहुंचा रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंकादास ने मंगलवार को जारी कर दिए हैं। 
मंगलवार की सुबह कुछ महिलाएं राशन की गुहार लेकर कलेक्टोरेट पहुंच गईं। इसकी जानकारी कलेक्टर प्रियंकादास को मिलीं तो उन्होंने महिलाओं को राशन उपलब्ध करा दिया। लेकिन इन महिलाओं को राशन मिलता देखकर अन्य लोग भी कलेक्टोरेट आ गए। तब इन लोगों को समझाइस दी गई कि कलेक्टोरेट में राशन का वितरण नहीं हो रहा। राशन की उपलब्धता उनके घर पर ही सेक्टर ऑफीसर करा रहे हैं। कलेक्टर प्रियंकादास का कहना है कि शहर को अलग-अलग सेक्टरों को डिवाइड किया गया है और हर सेक्टर के लिए एक सेक्टर ऑफीसर तैनात है। उनकी ड्यूटी है कि किसी व्यक्ति को राशन की जरूरत है तो सेक्टर ऑफीसर वहां राशन पहुंचाएंगे। कलेक्टर ने मंगलवार को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अब कोई भी व्यक्ति राशन के लिए कलेक्टोरेट तक आया तो उस सेक्टर ऑफीसर के खिलाफ कार्रवाई होगी जिस सेक्टर से लोग राशन लेने कलेक्टोरेट तक आए होंगे। सेक्टर ऑफीसरों को कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें।