sanjay sharma
खरगोन, गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में वस्तुओं के परिवहन के लिए ट्रकों को छूट प्रदान की गई है। कुछ तथ्य सामने आए है कि खाली ट्रक जो कि कारखानों या गोदामों से सामान भरने के लिए जा रहे है, उन्हें रोका जा रहा है। जबकि सामान से भरे ट्रकों को अनुमति दी जा रही है। इसी प्रकार इन ट्रकों के ड्रायवरों को घर से ट्रकों के पार्किंग स्थल तक उनके कंपनी के परिचय पत्र दिखाने पर भ्ज्ञी जाने में कठिनाई हो रही है। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि वस्तुओं के परिवहन में लगे खाली ट्रकों को नहीं रोका जाए, ताकि उनका परिवहन सुचारू रूप से हो सके। साथ ही ट्रकों के ड्रायवरों को भी कंपनी द्वारा जारी परिचय पत्र दिखाने पर उन्हें जाने दिया जाएं। प्रमुख सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि ई-कामर्स/लॉजिस्टिक कंपनियों को पूरे राज्य के लिए मान्य पास जारी करने के लिए प्रबंध निदेशक मप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।
सामान भरने के लिए जा रहे खाली ट्रकों को न रोकने के निर्देश किए जारी