सेवा भारती ने 200 पीपीई किट की मदद की


sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और व्यक्तिगत रूप से आम नागरिक भी आगे आकर सहयोग कर रहे है। यह सहयोग आर्थिक के साथ-साथ आवष्यक सामग्रियों को लेकर भी है। कोई सामाजिक संस्था खाद्य पदार्थ का सहयोग कर रही है, तो कोई आर्थिक सहयोग के रूप में रेडक्रास को राषि प्रदान कर रही है। इसी तरह सेवा भारती संगठन द्वारा मंगलवार को अध्यक्ष डाॅ. अजय जैन व सेवा प्रमुख ओम पाटीदार द्वारा कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड को पीपीई किट प्रदान किए गए। इन पीपीई किट का उपयोग स्वास्थ्य अमले द्वारा कोरोना वायरस के सैंपल जांच, कंटेनमेंट एरिया में पहुंचना, संक्रमित परिवार से मिलकर हिस्ट्री व अन्य जानकारी प्राप्त करने में डाॅक्टरों को आवष्यक सहयोग करेगी। इन दिनों पीपीई किट की लगातार मांग व जरूरत को देखते हुए संगठन द्वारा प्रदाय की गई पीपीई किट बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस दौरान कल्याण अग्रवाल, दिनेष यादव, बाबु भाई, वल्लभ महाजन व अनुप उपस्थित रहे।