सेवा कार्य के साथ-साथ अपने कत्र्तव्यों के प्रति सजग है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता



amjad khan
शाजापुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति सजगता के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इन गंभीर परिस्थितियों में भी निर्बाध रूप से सेवा प्रदाय करने और महामारी से सुरक्षा हेतु जागरूकता लाने का अथक प्रयास किया जा रहा है। शाजापुर बाल विकास परियोजना के ग्राम पाण्डुखोरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ कर रही है। उसके द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति सजग किया जा रहा है। वहीं वह आने-जाने वालों को रोककर मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित कर रही है। रेखा यादव ने बताया कि उसे जैसे ही राजस्थान से कुछ प्रवासियों के गांव में प्रवेश की सूचना प्राप्त हुई उसने सरपंच से चर्चा के उपरांत प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच तथा कोरोना स्क्रीनिंग तथा नेगेटिव रिपोर्ट आने के पश्चात गांव में प्रवेश करने दिया। कार्यकर्ता द्वारा प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहने हेतु समझाइश दी गई। इसके अतिरिक्त पाण्डुखोरा में ही कार्यकर्ता यादव को गांव में एक अनजान बुजुर्ग व्यक्ति के होने की सूचना मिलने पर कार्यकर्ता द्वारा उस व्यक्ति से संपर्क कर उनकी जानकारी लेने का प्रयास किया गया परन्तु बुजुर्ग व्यक्ति अपनी जानकारी देने में असमर्थ था तथा खांसी की समस्या से अत्यधिक पीडि़त था जिसके कारण महामारी की गम्भीरता को देखते हुए कार्यकर्ता ने हेल्प लाइन नम्बर 100 व 108 पर जानकारी दी, जिसके पश्चात पीडि़त बुजुर्ग को पुलिस बल द्वारा स्वास्थ्य जांच व अग्रिम कार्रवाई हेतु ले जाया गया। इसी तरह गंभीर परिस्थितियों में भी शाजापुर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सेवाएं दी जा रही हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र के 6 माह से 6 वर्ष तक आयु के समस्त बच्चों, गर्भवती और धात्री माताओं को घर-घर जाकर पोषण आहार वितरण किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं कपड़े के मास्क बना कर क्षेत्रवासियों को वितरित किए जा रहे हैं। सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति में जबकि समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र बन्द हैं, बावजूद इसके गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, आयरन फोलिक एसिड सहित अन्य आवश्यक गोलियां और पोषाहार वितरण आदि बाधित ना हो इस संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण निष्ठा से प्रयास किया जा रहा है।
प्रशासन ने अब तक 105481 परिवारों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण
 कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों का स् वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर शाजापुर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत के निर्देश पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शिवानी वर्मा द्वारा जिले की कुल 326 ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। जिले में कुल 161135 परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण होना है, जिसमें से अब तक 105481 परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास के समन्वय से ग्राम रोजगार सहायकों, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का संयुक्त दल बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों के कुल परिवारों के शत प्रतिशत सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण घर-घर जाकर किया जा रहा है। कुल 161135 परिवारों में से 105481 परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बुखार, सर्दी, खांसी आदि के पीडि़त व्यक्तियों को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा दवाईयां उपलध करवाई जा रही हैं।