amjad khan
शाजापुर। अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर विवेककुमार ने गत दिवस पोलायकलां, सुंदरसी, हड़लाय, खाटसूर एवं मकोड़ी में स्थापित उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। सुंदरसी में कर्मचारियों और कृषकों के हाथ धोने की व्यवस्था ना करने पर संस्था प्रबंधक का वेतन काटने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाजापुर के महाप्रबंधक को निर्देश दिए। पोलयकलां में कृषक द्वारा शिकायत की गई कि उसने साढ़े नौ बीघा में गेहूं की फसल बोई थी, जबकि पटवारी ने केवल आधा बीघा में ही गेहूं की फसल गिरदावरी में दर्ज की है। इस पर अनुविभागीय अधिकारी ने संबंधित पटवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।
शुजालपुर एसडीएम ने खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण