शुजालपुर में दवा एवं किराना दुकानों का औचक निरीक्षण


amjad khan
शाजापुर। शुजालपुर में जिले की टीम ने दवा एवं किराना दुकानों का औचक निरीक्षण कर व्यवसायियों को कालाबाजारी रोकने के संबंध में निर्देश और चेतावनी दी। दल ने भ्रमण कर समस्त किराना व्यापारियों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही सामग्री बेचने की हिदायत दी। साथ ही मेडिकल स्टोर पर भी सेनिटाईजर और मास्क आदि भी एमआरपी से अधिक कीमत पर नहीं बेचने के निर्देश दिए। इसीके साथ नगर के प्रमुख चौराहों पर अनाउन्स्मेंट के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया कि किसी भी आवश्यक वस्तु के लिए निर्धारित दर पर ही भुगतान करें। सभी किराना व्यापारी संघों के अध्यक्षोंं को भी हिदायत दी गई कि निर्धारित मूल्य से ज्यादा पर कोई दुकानदार विक्रय न करे, शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर विवेककुमार, जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग सहित दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाजापुर राजेंद्र कांबले, एसएस खत्री, ड्रग इन्स्पेक्टर प्रीतस्वरूप, सहायक खाद्य अधिकारी शुजालपुर मनोज शर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शुजालपुर मनोज शुक्ला एवं प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।